नेत्रदान पखवाड़ा के तहत भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

नेत्रदान पखवाड़ा-2023 (25 अगस्त से 08 सितंबर 2023) के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में स्कूल स्तरीय भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में कहा कि नेत्रदान से मृत्यु के उपरांत भी किसी और की आंखों से दुनिया को देखा जा सकता है। प्रतियोगिता में 5 स्कूलों के 70 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवंप्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार करीना जाटव उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर, द्वित्तीय राजीव मेवाड़ा, तृतीय रेणुका यादव ग्वालटोली हाईस्कूल, प्रोत्साहन पुरस्कार छात्र अमन वर्मा सीएम राईज स्कूल, युवराज यादव ग्वालटोली स्कूल, एमएलबी से पायल धनगर, सीएम राईज से कुमकुम वर्मा तथा एमएलबी स्कूल से जानवी बैरागी को दिया गया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में मोनिका सोनी सीएम राईज स्कूल को प्रथम, मुस्कान वर्मा एमएलबी को द्वित्तीय, ज्योति मालवीय ग्वालटोली हाईस्कूल को तृतीय तथा पाँच प्रोत्साहन पुरस्कारों में मुस्कान वर्मा उत्कृष्ट विद्यालय, दीपिका लोधी सीएम राईज स्कूल, जिकरा अंसारी एमएलबी स्कूल, निधि गेहलोत उत्कृष्ट विद्यालय तथा पूनम कुशवाहा ग्वालटोली हाईस्कूल को दिया गया। भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल शेष सभी प्रतिभागी छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला अंधत्व निवारण अधिकारी डा. यूके श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मालती आर्या, प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री संतोष सोनी, एनएसएस प्रभारी श्री डीके राय ने सम्मानित किया।