Anant TV Live

लाडली बहना योजना की चौथी किस्त मिलने पर गदगद है बहन श्रीदेवी शाह

 | 
cm

सिंगरौली 11 सितम्बर 2023/ श्रीदेवी शाह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ पाकर बेहद खुश हैं। उनका का कहना है कि यह योजना महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाएगी और जीवन निर्वाह में मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि लाडली बहना योजना अन्तर्गत हर महीने में 1 एक हजार रुपए तो मिल ही रहा है, साथ ही लाडले भइया ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर हम बहनों के खातों में 250 रुपए डालकर हमारा सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि योजना से मिलने वाले रूपयों का उपयोग वह बच्चों की पढ़ाई और उनके खर्चे को पूरा करने में करेंगी। साथ ही अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति भी सहजता से कर पाएंगी। अब पैसे के लिए उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रीदेवी का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम बहनों के लिए इस योजना को लागू कर बहुत बड़ा सराहनीय काम किया है। उन्होंने इस योजना के लिए अपने शिवराज भइया को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like