Anant TV Live

राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय "बालरंग" महोत्सव 19 से 21 दिसंबर तक

 | 
mp map

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय "बालरंग" महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग श्री अरविंद चोरगढ़े ने बताया कि "राज्यस्तरीय बालरंग" में प्रदेश के सभी संभागों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं एवं "राष्ट्रीय बालरंग" में विभिन्न राज्यों के लगभग 500 छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे।

इस वर्ष बालरंग महोत्सव की थीम "आत्मनिर्भर भारत" होगी, जिसमें प्रदेश के छात्र-छात्राएं अपने जिले की संस्कृति, वेशभूषा, नृत्य एवं खानपान आदि को विभिन्न मंचों पर प्रदर्शित करेंगे। लगभग 20 राज्यों से सहभागिता करने आ रहे छात्र-छात्राएं अपने राज्य के लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय बालरंग में उत्कृष्ट लोकनृत्य के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त नृतक दलों को पुरस्कृत किया जाएगा।

श्री चोरगढ़े ने बताया कि राज्यस्तरीय बालरंग में सांस्कृतिक, साहित्यिक, योग, संस्कृत, निशक्तजन एवं मदरसा प्रतियोगिताएं, राष्ट्रीय लोक नृत्य, लघु भारत प्रदर्शनी, विद्यार्थियों द्वारा निर्मित क्रिएटिव क्राफ्ट, गतिविधि आधारित प्रदर्शनी एवं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न जिलों एवं राज्यों के खाद्य पदार्थ (फूड जोन) की प्रदर्शनी और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like