प्रदेश अध्यक्ष आज जबलपुर, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट प्रवास पर
Mar 27, 2024, 09:54 IST
| भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 27 मार्च को जबलपुर, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री शर्मा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करायेंगे।
विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 10.45 बजे जबलपुर के शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रोड शो में शामिल होकर जबलपुर से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे का नामांकन दाखिल करायेंगे। दोपहर 12.50 बजे छिंदवाड़ा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे बालाघाट की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी के नामांकन रैली में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री शर्मा शाम 5.25 बजे छिंदवाड़ा से भोपाल पहुंचेंगे।