Anant TV Live

विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

 | 
as

   इंदौर जिले में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। कॉलेजों में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। किसी कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गयातो कहीं संगोष्ठी आयोजित कर मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया।

            श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मानव श्रृंखला का निर्माण कर विद्यार्थियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया गया। साथ ही उनसे कहा गया कि वे अपने परिवार और पड़ोस के सदस्यों को भी मताधिकार के उपयोग के लिये तैयार करें। इसी तरह एसजेएचएस गुजराती इनोवेटिव कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सौरभ परीख ने शपथ दिलाते हुए मतदान करने  व करवाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. सीमा सिंह एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे। इसी सिलसिले में आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता डॉ. आदित्य माहेश्वरीप्रोफेसर आईआईएम इंदौर तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार झालानी ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टॉफरासेयो स्वयंसेवकों के साथ लगभग 350 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like