Anant TV Live

मतदात जागरूकता अभियान के तहत रायसेन में स्वीप मैराथन का आयोजन

 | 
AS

विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशन में मतदाता जागरूकता चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में स्वीप प्लान के तहत बुधवार को रायसेन में मैराथन आयोजित की गई, जिसे स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

यह मैराथन प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए जिला खेल परिसर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई।

मैराथन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को स्वीप कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु डॉ विजय सिंह रजिस्ट्रार रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन द्वारा टी-र्शट प्रदान की गई।

मैराथन में कु. मुस्कान लोधी ने प्रथम स्थान, कु शिखा ने द्वितीय स्थान एवं कु. लक्ष्मी अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में हर्षित रजक ने प्रथम स्थान, आदर्श वाल्मीकी ने द्वितीय स्थान एवं आलोक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी के सहयोग से जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल राठौरिया, स्वीप अधिकारी श्री विनोद सिंह बघेल, टीआई श्री मनोज सिंह द्वारा ‘‘वोट मेन‘‘ मोमेंटो प्रदान किए गए।

Around The Web

Trending News

You May Also Like