Anant TV Live

मतदाता जागरूकता हेतु चलाया जाए स्वीप कार्यक्रम - कलेक्टर

कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों की गति बढ़ाई जाये

 | 
asdsasd

स्वीप गतिविधियों के संबंध में बैठक संपन्न

भोपाल: 27 मार्च 2024

         जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन - 2024 के लिए नोडल अधिकारियों एवं स्वीप गतिविधियों के संचालन को लेकर बैठक हुई।

             बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए संबंधित विभाग समन्वय के साथ स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। 

            उन्होंने पूर्व के निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदाता केन्द्रों को सूचीबद्ध कर बूथ स्तर पर स्वीप गतिविधियों के संचालन की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को संबंधित प्रकोष्ठ की चुनाव संबंधित गतिविधियों के सुचारू संचालन के निर्देश दिये।

    बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री हरेन्द्र नारायण, एडीएम श्री हिमांशु चन्द्र, श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर श्री अंकुर मेश्राम सहित सभी संयुक्त कलेक्टर एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like