ताइवान के F-16 फाइटर जेट का रहस्यमय गायब होना: चीन की आहट या तकनीकी खामी? अमेरिका तक बढ़ी टेंशन
| Jan 9, 2026, 17:27 IST
Taiwan F-16 fighter jet crash की यह घटना केवल एक विमान के लापता होने की कहानी नहीं है, बल्कि यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बदलते सैन्य संतुलन, तकनीकी निर्भरता और बढ़ते रणनीतिक दबावों का संकेत भी है। पायलट की तलाश, जांच के नतीजे और आगे की सैन्य रणनीति आने वाले समय में यह तय करेगी कि यह हादसा इतिहास में कैसे दर्ज किया जाएगा।

