Anant TV Live

तानसेन समारोह 2023 - इंटक मैदान में 23 दिसम्बर की शाम सजेगी पूर्वरंग “गमक” की संगीत सभा

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
as

विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह-2023” के तहत संगीत की नगरी ग्वालियर में पूर्वरंग के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानि 23 दिसम्बर को सायंकाल 7 बजे इंटक मैदान हजीरा पर पूर्वरंग “गमक” की संगीत सभा सजेगी। “गमक” में विश्व विख्यात भजन व सूफियाना गायिका सुश्री रिचा शर्मा की प्रस्तुतियाँ होंगीं।

sa

दुनियाभर में सूफियाना व भक्ति संगीत का परचम लहरा रहीं सुश्री रिचा शर्मा बॉलीवुड फिल्मों में भी कई हिट गीत गा चुकी हैं। उन्होंने हिन्दी फिल्म ‘ताल’, ‘जुबैदा’, ‘साथिया’, ‘कल हो न हो’, ‘बाबुल’, ‘ओम शांति ओम’, ‘सिंघम’ और ‘पद्मावत’ जैसी हिट फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी है। उनके सूफियाना कलाम, भजन एवं गीतों से शनिवार 23 दिसम्बर की शाम भक्तिमय और संगीतमय होगी। “गमक” से पहले कला यात्रा निकलेगी। यह कला यात्रा पारंपरिक रूप से किलागेट से शुरू होकर “गमक” आयोजन स्थल इंटक मैदान हजीरा तक पहुँचेगी।

राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के सहयोग से आयोजित हो रहे समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में शहर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, संगीत प्रेमियों एवं पत्रकारगणों को आमंत्रित किया गया है। समारोह पूर्णत: नि:शुल्क है। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like