ऑनलाइन व ऑनबोर्ड सूचना के अधिकार के क्रियान्वयन की सिखाईं बारीकियाँ
विभिन्न विभागों के जिले के लोक सूचना अधिकारियों ने ई-सर्विस पोर्टल के माध्यम से सूचना के अधिकार के क्रियान्वयन की बारीकियाँ सीखीं। संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देश पर सोमवार को यहाँ बाल भवन में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारियों को ई-सर्विस पोर्टल (http://services.mp.gov.in) पर ऑन बोर्ड / ऑनलाइन सूचना के अधिकार की कार्यवाही संपादित करने की बारीकियाँ सिखाई गईं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री आर ए प्रजापति व डिप्टी कलेक्टर श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहित मैप आईटी के अधिकारियों ने यह प्रशिक्षण दिया।
ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त सूचना के अधिकार से संबंधित आवेदनों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया, आवेदक को भुगतान की सूचना देना, आवेदक को जानकारी से अवगत कराना, प्रतिलिपि देना और ऑनलाइन सूचना प्रदान करने की प्रक्रिया सहित सूचना के अधिकार से संबंधित तमाम बारीकियाँ प्रशिक्षण के दौरान विस्तारपूर्वक बताई गईं।
साथ ही सभी लोक सूचना अधिकारियों से कहा गया कि शासकीय विभागों के कार्यालयों में ई-सर्विस पोर्टल पर 15 दिवस में ऑन बोर्ड/ऑनलाइन कार्यवाही की जाना है। यदि ऑनलाइन / ऑनबोर्ड यूजर बनाने में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश की मैप आईटी शाखा में श्री विनय पाण्डे मोबा. 94251-80624, श्री शिशिर मोबा. 99073-60751 एवं श्री फ्रेंक के मोबा. 94074-57130 पर संपर्क किया जा सकता है।