Anant TV Live

इंदौर संभाग के 937 बूथों पर बिजली के अस्थाई कनेक्शन दिए जाएंगे

 | 
df

  भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बूथों पर बिजली व्यवस्था की माकूल तैयारी का जा रही है। इंदौर संभाग के 937 व कंपनी क्षेत्र में 1352 बूथों पर स्थाई कनेक्शन नहीं होने पर बिजली कंपनी द्वारा अस्थाई कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके लिए सभी जगह सर्वे का काम कर कनेक्शन देने का कार्य भी प्रारंभ कर लिया गया है।

बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में शहर सीमा के बाहर 21 बूथों पर अस्थाई कनेक्शन दिए जा रहे हैं। वही धार जिले में 200 स्थानों पर बड़वानी जिले में 397 बूथों पर अस्थाई कनेक्शन दिए जाएंगे।

श्री तोमर ने बताया कि झाबुआ जिले में 12, आलीराजपुर जिले में 18, खंडवा जिले में 64, बुरहानपुर जिले में 4, खरगोन जिले में 221, उज्जैन जिले में 136, देवास जिले में 64, नीमच में 13, मंदसौर में 46, आगर में 96, शाजापुर में 60 बूथों पर अस्थाई कनेक्शन देकर बिजली प्रदाय व्यवस्था की जाएगी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि सभी जिलों के 18 हजार से ज्यादा कुल बूथों की समीक्षा करने के निर्देश हैताकि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं मतदान के पूर्व सुव्यवस्थित हो।

Around The Web

Trending News

You May Also Like