खुशियों की दास्तां राखी की आकृति में मानव श्रृंखला बनाकर जताया शिवराज भैया का आभार

सावन के पवित्र महीने में प्रदेश भर की बहनों के हित में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं से ग्वालियर जिले की बहनों की खुशी देखते ही बन रही है। जिले के ग्राम सिरौली की महिलाओं ने अलग ही अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की। यहां की महिलाओं ने राखी की आकृति में मानव श्रृंखला बनाकर भैया शिवराज के प्रति आभार जताया।
सिरौली ग्राम की महिलाओं ने शिवराज भैया के सम्मान में राखी की थाली सजाई और सामूहिक रूप से मंगल गीत गाकर खुशियां मनाई। इसके बाद सभी महिलाओं ने राखी की आकृति में खड़े होकर प्रेम, स्नेह और आत्मीयता से सजी राखी आभासी रूप से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भेजी।
महिलाओं का कहना था कि भैया शिवराज ने रक्षाबंधन त्यौहार पर हम सब को प्रफुल्लित कर दिया है। सारी लाडली बहनों मे ख़ुशी की लहर है । महिलाएं कहने लगी कि यह राखी खुशियों वाली है। भैया द्वारा भेजे गए पैसे से हमने लड्डुओं के डिब्बे और सुंदर-सुंदर राखियाँ खरीदी हैं।