दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई 400-500 के स्तर पर बना हुआ है, जो 'गंभीर' से ऊपर है।
प्रदूषण की वजह से एयर प्यूरिफायर की बिक्री में इजाफा हो रहा है। क्लीन एयर सॉल्यूशन कंपनी निर्वाणा बीइंग ने सोमवार को कहा कि उसने माइक्रो-इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर एयर स्टरलाइज़िंग प्यूरीफायर पेश किया है जो एनर्जी इफिशन्सी भी प्रदान करता है। निर्वाण बीइंग के संस्थापक जय धर गुप्ता ने का कहना है कि MESP एयर स्टरलाइजिंग प्यूरीफायर इस दिवाली पोर्टेबल एयर प्यूरीफिकेशन में एक नया प्रतिमान है।
'एयर प्यूरीफायर पर लोग हुए निर्भर'
हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप लोगों को पब में लाइव स्क्रीनिंग के लिए आकर्षित कर रहा है। खासकर भारत के मैच के दिनों में इसकी डिमांड ज्यादा रहती है। आईसीसी विश्व कप के मुख्य प्रायोजकों में से एक बीयर कैफे के संस्थापक राहुल सिंह का कहना है कि मॉल आधारित आउटलेट इसकी भरपाई कर रहे हैं, क्योंकि उपभोक्ता इस क्रिकेट और दिवाली सीजन के दौरान लाइव मैच देखना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के बिगड़ने के कारण बाहर लोगों की संख्या में कमी देखी गई है। परेशान लोग घरों और कारों के लिए एयर प्यूरीफायर पर निर्भर हैं, जिसकी मांग पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 70% तक बढ़ गई है।
होम और कार प्यूरिफायर की मांग
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अजय खन्ना का कहना है कि नवंबर के पहले हफ्ते में हम सेल्स में 16 पर्सेंट की बढ़ोतरी देख रहे हैं। हमारे होम प्यूरिफायर और कार प्यूरिफायर के रिप्लेसमेंट फिल्टर की बिक्री पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल नवंबर के पहले सप्ताह में 69 प्रतिशत बढ़ी है। रिटेलर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स केमिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष प्रसाद दानवे का कहना है कि मास्क की बिक्री जो पिछले एक साल में रुक गई थी, एक बार फिर बढ़ गई है। पिछले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है।