Anant TV Live

आधे आधे की कमीशनखोरी में डूबी सरकार की बड़ी टेंशन , युवा को काम दें या कमीशन !

जनता भाजपा की नाटक और नौटंकी को भली भांति समझ चुकी है: कमलनाथ
 | 
asdad

---------------



भोपाल/ छिन्दवाड़ा

मप्र में पचास प्रतिशत वाली कमीशन की सरकार चल रही है, हर काम का दाम नीचे से ऊपर तक तय है। शिवराज सिंह चौहान के राज में राशि दो और काम कराओ की परम्परा चल रही है, इन 18 वर्षों में प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है या फिर भ्रष्टाचार का गवाह बना है। आज का युवा अपने हाथों में काम चाहता है किसी प्रकार का कमीशन या फिर ठेका नहीं चाहता। उक्त उदगार आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आयोजित जनसभाओं में व्यक्त किये।
सौंसर नगर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी राजनीति का प्रवेश मार्ग सौंसर है, जहां मैंने पहली दफा बैठक को सम्बोधित किया था तब और आज में बहुत बड़ा अंतर है हम कितने आगे बढ़े इस बात के गवाह यहां मौजूद बुजुर्ग है। पहले यहां एक कारखाना नहीं हुआ करता था और आज सौंसर औद्योगिक क्षेत्र के नाम से पहचाना जा रहा है। खैरीतायगांव बोरगांव को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित कर यहां रेमण्ड व वूलन मिल सहित सैकड़ों छोटी-बड़े कल कारखाने संचालित हो रहे हैं, जिनमें सौंसर क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है, स्किल सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे छिन्दवाड़ा जिले के युवा देश और विदेशों की नामी आइटी कम्पनियों में नौकरी कर रहे हैं। कपास और संतरा उत्पादक किसान मुझसे कहते थे कि उनकी उपज को उचित दाम प्राप्त नहीं हो रहा है। कपास उत्पादक किसानों के लिये जिनिंग फैक्ट्रियों के साथ ही फूड पार्क का निर्माण कराया ताकी किसानों को उनकी उपज का सही दाम प्राप्त हो सके। मैं पूछना चाहता हूं कि 18 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान ने यहां कौन सा उद्योग स्थापित किया है। श्री नाथ ने कहा कि विजय चौरे कोई उम्मीदवार नहीं बल्कि मेरा प्रतिनिधी है।  
चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलकोटी में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि 15 महीने की सरकार में से साढे ग्यारह माह काम करने का अवसर मिला, क्योंकि शेष माह लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में चले गये फिर भी हमने हमारी नीति और नियत का परिचय देते हुये प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। छिन्दवाड़ा के 75 हजार किसान भी इस योजना से लाभान्वित हुये। आगे भी यह योजना जारी रहती, किन्तु भाजपा ने धनबल और बाहूबल से सरकार गिरा दी। शिवराज सिंह चौहान अगर किसानों के हितैषी होते तो योजना को चालू रखते, लेकिन उन्होंने इस योजना को बंद कर दिया, किन्तु आप लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है जल्द ही समय बदलने वाला है। आयोजित सभा में चौरई विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सुजीत चौधरी मंच पर उपस्थित रहे।
छिन्दवाड़ा ग्रामीण के कुहिया में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को 18 साल तक किसी की याद नहीं आई, लेकिन चुनाव आते ही उन्हें अब बहनें भी याद आने लगी है, किन्तु जनता उनकी नाटक और नौटंकी को भली भांति समझ चुकी है। जनता जल्द ही उनकी कलाबाजी पर विराम लगाने वाली है। श्री नाथ ने अपने उदबोधन के अंत में कहा कि यह चुनाव प्रदेश और जिले का भविष्य तय करेगा। आप सभी को 17 नवम्बर को प्रदेश से भ्रष्टाचार और 50 प्रतिशत कमीशन राज को समाप्त कर सुशासन और जनहितैषी सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इसीलिये 17 नवम्बर तक की जिम्मेदारी आपके कांधों पर है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like