देश में पहली रैपिड एक्स का संचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच होना है। इस हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को कर सकते हैं।

आईपीएस सचिंद्र पटेल ने शॉर्ट विडियो को लेकर बताया कि ये आईपीसी और सीआरपीसी के उल्लंघन से जुड़ा है, ऐसे में स्टेशन परिसर और ट्रेन के अंदर शॉर्ट विडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़े जाने पर स्टेशन कंट्रोलर की ओर से इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी जाएगी। उसके आधार पर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जेल भी जाना पड़ सकता है।
रैपिडएक्स के उद्घाटन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 5 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है। पूरे 17 किमी के रूट पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस और आईबी के अधिकारी रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एसपीजी की टीम भी जायजा लेने पहुंचेगी।
एक दरोगा के जिम्मे होगा एक स्टेशन
दुहाई डिपो में मुख्य कंट्रोल रूम होने के साथ ही साथ हर स्टेशन पर लोकल कंट्रोल रूम होगा। इस कंट्रोल रूप की जिम्मेदारी एक दरोगा के पास होगी। यह पूरी तरह से वायरलेस कंट्रोल रूम होंगे। यह फायर डिपार्टमेंट के साथ ही स्थानीय पुलिस, हेल्थ और एनडीआरएफ के साथ इंटीग्रेट होंगे। स्टाफ की तैनाती 8-8 घंटे के लिए की जाएगी।
इस पर रहेगी पाबंदी
- असलहा लेकर जाने पर
- एएफसी गेट के ऊपर से कूदने पर
- ट्रेन के दरवाजे को जबरन खोलने का प्रयास
- ट्रेन के दरवाजे बंद होने पर प्रवेश और निकलने का प्रयास
- ज्वलनशील पदार्थ लेकर जाने पर
- पशु को लेकर जाने पर
- व्यावसायिक उद्देश्य से बनाई फोटोग्राफी करने पर