Anant TV Live

शासन को भी पसंद आयी निधिवन की संकल्पना दी 92 लाख की स्वीकृति

 | 
dsf

  इंदौर संभाग के खरगोन जिला कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के विशेष प्रयासों से शहर के पास निधिवन का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को पूर्ण और अनोखा और सुंदर बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने अपने हाथों में जिम्मेदारी ली हैं। इसके विकास के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने भी खरगोन शहर के नजदीक बन रहे निधिवन की सराहना करते हुए लोक परिसंपत्ति प्रबंधन के तहत जिला प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की है। निधिवन के लिए शासन स्तर से 92 लाख 97 हजार रुपये बाउंड्रीवालफैब्रिक शॉपशेड निर्माणगेम एंड स्पोर्ट्स गतिविधियोंपार्किंग और मेन गेट के लिए यह स्वीकृति दी है। इसके अलावा कलेक्टर श्री वर्मा ने अन्य कार्यों के लिए भी प्रस्ताव भेजे थे। उसके अनुसार डीआरपी लाइन स्थित मार्ग निर्माण के लिए 81.60 लाख रुपये प्रदान किये हैं। वहीं 38.39 लाख रुपये कलेक्टर परिसर में दो व चार पहिया वाहन पार्किंग के लिए, 14.93 लाख रुपये की स्वीकृति खलबुज़ुर्ग के आशा निकेतन वृद्धाश्रम के परिसर की चेन लिंक वायर फेसिंग और बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह नाग मंदिर माचलपुर बुजुर्ग में टीन शेड के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत हुए है। इस तरह अधोसंरचना विकास कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शासन द्वारा कुल 252.68 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like