तूलिकाओं से मनमोहक चित्र उकेरकर दिया जागरूक मतदाता बनने का संदेश
ललित कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तूलिकाओं से मनमोहक मनमोहक रंगों में चित्र उकेरकर जागरूक मतदाता बनने का संदेश दिया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में चलाए जा रहे स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ललित कला महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मतदाता जागरूकता अभियान पर केन्द्रित इस चित्रकला प्रतियोगिता में विजय वर्मा को प्रथम पुरस्कार, कु. डोली गौर को द्वितीय और कु. शुभि मंगल को तृतीय पुरस्कार के लिये चिन्हित किया गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के लिये कु. परी धारीवाल, पियूष सोलंकी व कु. दीपा साही का चयन हुआ है। इन सभी को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।
चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर सर्वश्री मधुसूदन शर्मा, बृजमोहन आर्य, कामिनी सूत्रकार, अनूप शिवहरे, मनीष चंदेरिया, ओमप्रकाश माहौर एवं ललित कला महाविद्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
जगह-जगह आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम
स्वीप के तहत ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी मंगलवार को जगह-जगह विविध प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। जागरूकता कार्यक्रम के तहत खासतौर पर संगोष्ठी व संवाद हुए। साथ ही प्रतिभागियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली। प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय निवासियों को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली।
इसी तरह ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती ऊषा शर्मा के नेतृत्व में गई टीम ने मतदान केन्द्र क्र.-63, 71, 72, 73 व 74 क्षेत्र के घरों में दस्तक देकर आग्रह किया कि जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं वे अपने नाम अवश्य जुड़वा लें।