Anant TV Live

सीसीटीव्ही कैमरों से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है जिसका सीधा प्रसारण स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई टीव्ही स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।

 | 
as

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जाफर खेड़ी के शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्कूटनी कार्य जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री तन्मय चक्रवर्ती, श्री विलफ्रेड नांगसेज तथा श्रीमती सूक्तिश्ता भट्टाचार्य के द्वारा संपन्न कराया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान निर्धारित प्रपत्रों में उल्लेखित बिंदुओं के परिपेक्ष में मतदान केंद्रवार प्राप्त शिकायतों का समाधान संबंधित विधानसभा के सामान्य प्रेक्षकों के द्वारा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, आरो एवं एआरओ तथा अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में किया गया है।

स्ट्रांग रूम में जमा हुई मतदान सामग्री - जिले की पांचो विधानसभाओं के 1338 मतदान केदो में मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के उपरांत मतदान सामग्री जमा करने का कार्य संपन्न हुआ है मतदान सामग्री जाफरखेड़ी के शासकीय आदर्श महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा करने की कार्यवाही संपन्न हुई है। शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी के विभिन्न कक्षों में विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीन जमा होने के उपरांत उन सब कक्षों को प्रेक्षकों की उपस्थिति में शील्ड किया गया है। गौरतलब हो कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभा क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई ,सिरोंज एवं शमशाबाद की मतदान उपरांत मतों की गणना संबंधी कार्य भी 3 दिसंबर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जफर खेड़ी में संपन्न होगा।

त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र तथा सीसीटीवी से निगरानी - पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी के में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र बनाया गया है जहां पर सुरक्षा बल तैनात है। इसके साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है जिसका सीधा प्रसारण स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई टीव्ही स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like