मंत्रिमंडल के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा !
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। दोपहर 3:30 बजे राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटले नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मंत्री बनने वाले प्रदेश के विभिन्न जिलों के विधायकों के पास राजधानी भोपाल से फोन कॉल आया है। फोन कॉल पर सभी को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचने कहा गया है। फोन आने के बाद मंत्री बनने वाले विधायक भोपाल रवाना हो गए हैं।
फोन कॉल आने और भोपाल रवाना वाले विधायकों में पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की पुत्र वधु चितरंगी से विधायक राधा सिंह अभी सीधी से रवाना हुई है। वे सड़क मार्ग से भोपाल रवाना हुई। इसी तरह कृष्ण गौर, संपतिया उइके, इंदर सिंह परमार, गोविन्द राजपूत, प्रतिभा बागरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, शरद कौल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, अर्चना चिटनिस, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया के पास फोन कॉल आया है। 19 कैबिनेट मंत्री पांच स्वतंत्र प्रभार मंत्री और चार राज्य मंत्री शपथ लेंगे।