Anant TV Live

बैरागढ़ एवं आसपास के इलाकों में रोज पानी सप्लाई करने की व्यवस्था को एक साल पूरा हो गया है।

 | 
fg

बैरागढ़ एवं आसपास के इलाकों में रोज पानी सप्लाई करने की व्यवस्था को एक साल पूरा हो गया है। नागरिकों को अब भरपूर पानी मिलने लगा है लेकिन कुछ इलाकों में जर्जर पाइप लाइन के कारण लीकेज की समस्या बनी हुई है।

नगर निगम ने पिछले साल बूढ़ाखेड़ा स्थिति जल शोधन संयंत्र से वन ट्री हिल्स टेकरी तक पाइप लाइन बिछाई थी। इस कार्य पर एक करोड़ 87 लाख रूपये खर्च किए गए हैं। पाइप लाइन बिछाने के बाद ही प्रतिदिन जलापूर्ति की व्यवस्था शुरू की गई।

टेस्टिंग के बाद शुरू हुई इस व्यवस्था से यहां की बड़ी आबादी को कम प्रेशर से पानी मिलने एवं कम पानी मिलने की समस्या से मुक्ति मिल गई है।

कई इलाकों में गंदा पानी आने की शिकायत थी वह भी कम हो गई है। वन ट्री हिल्स पर दो ओवर हेड टैंक हैं।

इन्हें प्रतिदिन सुबह एवं शाम को भरा जा रहा है। जल कार्य विभाग ने पानी की सप्लाई का नया शेड्यूल पिछले दिनों लागू किया था।

इन इलाकों में अब भी जर्जर लाइन

गिदवानी पार्क के निकट न्यू बी वार्ड एवं राजावीर मंदिर के आसपास अब भी बरसों पुरानी पाइप लाइनें बिछी हैं।

यह लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। आए दिन क्षतिग्रस्त होने से एक तरफ पानी सड़कों पर बह जाता है तो दूसरी और नागरिकों को पानी नहीं मिल पाता। यही हाल बूढ़ाखेड़ा से संत हिरदारामजी की कुटिया के पास से गुजरकर गांधीनगर की ओर जाने वाली पाइप लाइन का है। यह लाइन करीब 25 साल पुरानी है।

आए दिन लीकेज होने से हजारों लीटर पानी बह जाता है। गांधीनगर के नागरिकांे को भी समय पर पानी नही मिल पाता। यह लाइन अमृत दो योजना के तहत बदलने का प्रस्ताव है। चुनाव आचार संहिता के कारण काम रूका हुआ है। अब नागरिकों को कुछ समय इंतजार करना होगा।

जल कार्य विभाग के एई सचिन साहू के अनुसार गंदे पानी एवं लीकेज की समस्या अभी नियंत्रण में है। शिकायत मिलने पर त्वरित समाधान किया जा रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like