महिलाओं का कहना था कि हमारे भैया शिवराज हम सबके लिये इतना कुछ कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व है कि हम उन्हें कभी न भूलें।
फूलों से बनी मनमोहक रंगोली के समीप घेरा बनाकर बैठीं ग्राम बड़की सराय की महिलाएँ सामूहिक रूप से रक्षाबंधन पर केन्द्रित गीत गा रही हैं। यूँ तो सावन के महीने में इस प्रकार के गीतों का गायन भारतीय जनमानस में आम बात है। पर इस गीत के माध्यम से महिलाएँ खासतौर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद जाहिर किया है। रक्षाबंधन का पारंपरिक गीत “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को न भुलाना” के गायन के दौरान इन महिलाओं ने अपनी तरफ से इस गीत में यह लाइन जोड़ दी कि “बहना मेरी भैया को न भुलाना…”। महिलाओं का कहना था कि हमारे भैया शिवराज हम सबके लिये इतना कुछ कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व है कि हम उन्हें कभी न भूलें।
राखी पर्व पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों को उपहार स्वरूप दी गई आर्थिक मदद व सुविधाओं से ग्वालियर जिले की महिलायें गदगद हैं। जिले की बहनें जगह-जगह पर अपने-अपने अंदाज में मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार जता रही हैं। कहीं पर फूलों तो कहीं पर मनमोहक रंगों की रंगोली बनाकर तो कहीं पर मंगल गीत गाकर महिलायें अपनी खुशियाँ साझा कर रही हैं। इसी तरह ग्वालियर जिले की भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम बड़की सराय की महिलाएँ “बहना मेरी भैया को न भुलाना…” गीत गुनगुना रहीं थीं।
ग्वालियर शहर के कोटेश्वर मंदिर के समीप स्थित इन्द्रा कॉलोनी निवासी श्रीमती गीता वर्मा कहने लगीं कि भगवान हमारे भैया शिवराज को खूब आगे बढ़ाए। शिवराज भैया हम बहनों की मदद के लिये सदैव खड़े रहते हैं। उन्होंने पवित्र रक्षाबंधन त्यौहार पर बहनों के लिये उपहारों की झड़ी लगा दी है। गीता वर्मा बीते रोज शहर की गरगज कॉलोनी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बढ़ी हुई राशि के वितरण के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आईं थीं।