Anant TV Live

आलोक शर्मा को हजारों बहनों ने उत्साह से बांधी राखी

आलोक ने राधाकृष्ण के स्वरूप की पूजा की फिर बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाए 

 | 
आलोक ने राधाकृष्ण के स्वरूप की पूजा की फिर बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाए 

रक्षाबंधन महोत्सव के क्रम में गुरुवार को उत्तर विधानसभा के वार्ड नंबर 11 की शर्मा कालोनी में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा को हजारों बहनों ने कतारबद्ध होकर राखी बांधी। इस दौरान कार्यक्रम में बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खास बात यह कि अपने भैया आलोक शर्मा को बहनें अपने घर से राखी के साथ पूजा की थाली भी सजाकर लाईं थी। उन्होंने आलोक शर्मा को तिलक लगाकर आरती उतारी, मिठाई खिलाई और राखी बांधी। कार्यक्रम में हर हर मोदी, घर घर मोदी और फिर मामा शिवराज के नारे लगे। जन्माष्टमी का दिन होने से मंच पर राधाकृष्ण के स्वरूप की भव्य झांकी सजाई गई थी। भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व राधाकृष्ण  की पूजा कर आरती उतारी। देर शाम तक चले कार्यक्रम में करीब 3500 बहनों ने रक्षासूत्र बांधा और जीत का आशीर्वाद दिया। यही नहीं बहनों से राखी बंधवाने पर भाई आलोक शर्मा ने पूरे सम्मान के साथ रक्षा के धर्म को निभाने का वचन दिया। रक्षाबंधन महोत्सव में चंडीगढ़ से पधारे बाल्मीकि समाज के धर्मगुरु बाबला महाराज के साथ ही बड़ी संख्या में उत्तर विधानसभा के भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like