13 सितंबर से तीन दिवसीय अन्न उत्सव के होंगे आयोजन
Sep 11, 2023, 20:41 IST
| 
खरगोन । जिले की शासकीय उचित मूल्य दूकानों पर 13 सितंबर से अन्न उत्सव के कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित होंगे। तीन दिवसीय अन्न उत्सव 15 सितंबर तक जारी रहेगा। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर 13, 14 एवं 15 सितंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किये जाएंगे। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण के लिए विकासखण्डवार एसओ और जेएसओ को दायित्व सौंपे गए हैं। तीन दिवसीय अन्न उत्सव के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पात्र हितग्राहियों को एनएफएसए योजना के तहत खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण न्यूनतम 30 परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा। तीन दिनों तक आयोजित होने वाले अन्य उत्सव की मॉनिटरिंग करने के लिए जिले में एमपी एसएससीएससी भोपाल के उप महाप्रबंधक श्री पवन राठी को नियुक्त किया गया है।