Anant TV Live

बाघ को देख दशहत मे आये दो दोस्त,भागने के दौरान एक दोस्त जख्मी,इलाज के लिए वन विभाग ले जा रहा कटनी

रामबिनोद पटेल उमरिया 
 | 
umariya

बाघ को देख दशहत मे आये दो दोस्त,भागने के दौरान एक दोस्त जख्मी,इलाज के लिए वन विभाग ले जा रहा कटनी


इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पनपथा में सुबह सुबह टाइगर को देखकर मौके से भाग रहे दो साथियों में एक गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है,घटना के बाद घायल शिवनाथ पिता बुद्धसेन जैसवाल उम्र 30 वर्ष को वन विभाग इलाज के लिए कटनी ले जा रहा है।सूत्रों की माने तो घायल शिवनाथ अपने साथी अंकुश जैसवाल के साथ रात दुर्गा पंडाल में सोया था,सुबह ये दोनों साथी दुधरिया मंदिर से सटी नदी में निस्तार आदि के लिए जा रहे थे,तभी बस स्टैंड से आधे किमी की दूरी पर मुख्य सड़क मार्ग पर बाघ दिख गया,जिसके बाद ये दोनो भयभीत हो गए,और मौके से भागने लगे,परन्तु इसी दौरान शिवनाथ किसी से भिड़ कर गिर गया,जिसमे उसका एक पैर फ्रैक्चर हुआ है,और शरीर में भी क़ई जगह चोटे बताई जा रही है।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग पहुंचा और बिना देरी किये घायल युवक को इलाज के लिए कटनी ले जाया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like