दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ शुभारंभ
अतिथियों द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर प्रारंभ हुआ संक्रांति महोत्सव
अतिथियों द्वारा काइट फेस्टिवल में उड़ाई गई पतंग
गुजरात से आये दल द्वारा 5 से 30 फीट तक की विभिन्न आकृतियों की पतंग उड़ाई गई
कार्यक्रम में पर्यटन पर आधारित कलेण्डर का भी विमोचन किया गया
स्थल पर स्वरोजगार से जुड़ी महिला उद्धमी, महिला स्वसहायता समूह सहित अन्य उत्पादों के साथ स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये गये
अनोखे लाल द्विवेदी
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के मुख्यातिथ्य में रविवार को दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव अंतर्गत काईट फेस्टिवल का शुभारंभ मोतीलाल नेहरू परेड ग्राउण्ड में किया गया।
इस अवसर पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक भगवान दास सबनानी,जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार नवरंग गुर्जर,नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी,कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह,आयुक्त नगर निगम फ़्रेंक नोबल सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में बच्चे एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग,सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं विधायक श्री भगवान दास सबनानी एवं अन्य अथितियों ने रामदरबार का पूजा-अर्चन कर एवं सूर्य को अर्घ्य देकर मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पतंग भी उड़ाई गई। इस अवसर पर पर्यटन पर आधारित कलेण्डर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर्व का हमारे देश में विशेष महत्व है आज से सूर्य उत्तरायण में होंगे और हमे तेज और शक्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा की हमारे देश में हर ऋतु का स्वागत बहुत धूम-धाम से किया जाता है और ऋतु परिवर्तन वैज्ञानिक महत्व से भी जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि 21वी सदी भारत की सदी है और हमारी संस्कृति विश्व को दिशा दिखाने का कार्य करेगी। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति से जोड़ कर रखना है इसलिए हमे अपनी संस्कृति को सहेज कर रखना होगा।
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मकर संक्रांति के महत्व को बताया और सभी को पर्व की बधाई दीं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्वागत उद्बोधन में दो दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा और अन्य बातों की जानकारी प्रदान की। मकर संक्रांति महोत्सव कार्यक्रम में काइट फेस्टिवल अंतर्गत गुजरात से आये कलाकारों के द्वारा बड़े आकर की विशेष ज्वाइंट पतंगों को हवा में उड़ाया गया जिनका आकर 5 से 25 फीट तक था,जिससे आकाश में मनमोहक दृश्य पैदा हुआ। इनमे विभिन्न कार्टून एवं आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल द्वारा उड़ाई गईं। पतंग उड़ाने के शौक़ीन लोगो के लिए कार्यक्रम स्थल पर पतंग और डोर उपलब्ध की गई, कुशल प्रशिक्षक ने पतंग उड़ाने के गुर भी सिखाये। कार्यक्रम में श्री हनुमंत ध्वज पताका ग्रुप के द्वारा महाराष्ट्रीयन ढोल की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में मलखंब के खिलाड़ियों द्वारा मनमोहक मलखंब का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्वरोजगार से जुड़ी महिला उद्धमी, महिला स्वसहायता समूह के उत्पादों के साथ शहर के अन्य स्टार्टअप आदि के स्टॉल भी लगाये गये है। इसी के साथ स्थल पर तिल गुड़ स्पेशल फ़ूड फेस्ट तथा स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गये है।