सीएए के तहत केंद्र सरकार ने 14 लोगों को दी भारत की नागरिकता
Updated: May 16, 2024, 08:38 IST
|
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट जारी कर दिया है। सीएए के पहले सेट के तहत केंद्र सरकार ने 14 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में पहले 14 लोगों को सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान सचिव डाक, निदेशक (आईबी), भारत के रजिस्ट्रार जनरल और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।