Anant TV Live

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्धनतम परिवारों को आवास सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के सम्बन्ध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

 | 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्धनतम परिवारों को आवास सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के सम्बन्ध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

दिनांक: 23 जुलाई, 2024

लखनऊ: मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्धनतम परिवारों को आवास सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के सम्बन्ध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। 
    अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा सर्वे कराकर प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10 निर्धनतम परिवारों डाटाबेस तैयार कराया गया है। यह डाटा ग्राम पंचायत से अनुमोदित है। इसमें लगभग 6 लाख परिवार के सभी सदस्यों का विवरण है। 
  उन्होंने कहा कि शासन स्तर से लेकर जनपद स्तर के अधिकारियों को इस डाटा का एक्सेज यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से दिया जाये। सभी सम्बन्धित विभाग अपने जनपदस्तरीय अधिकारियों के माध्यम से इन परिवारों को आवास सहित ऐसी योजनाओं जिसके लिये वह पात्र है, उससे संतृप्त कराया जाये। 
    बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति श्री देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री पार्थसारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव बेसिक डॉ0 शंमुगा सुंदरम, प्रमुख सचिव नमामि गंगे श्री अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ0 हरिओम, प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती वीना कुमारी मीना, सचिव कृषि श्री अनुराग यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like