Anant TV Live

मंडला जिले के बिछिया विधानसभा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसभा

कांग्रेस के सामने कहीं नहीं टिकता रावण का अहंकार भाजपा ने लालच देकर वोट कभी नहीं मांगा
 
 | 
आदिवासी देंगे दुनिया को भुखमरी से मुक्ति चुनाव में अन्याय रूपी रावण के वध को तैयार है शक्तिस्वरूपा मातृशक्ति
आदिवासी देंगे दुनिया को भुखमरी से मुक्ति चुनाव में अन्याय रूपी रावण के वध को तैयार है शक्तिस्वरूपा मातृशक्ति
 


 

मंडला, 23 अक्टूबर 2023। आजादी के बाद से कांग्रेसियों ने जनता के साथ कैसा व्यवहार किया है, ये शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। इस चुनाव में भी बहुरूपिये कांग्रेसी वादों की लिस्ट लेकर आ रहे हैं, लेकिन पहले इनसे पुराना हिसाब मांगना होगा। कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में क्या किया, इस पर बहुत अच्छे से विचार करने के बाद फैसला लेना होगा। कांग्रेस के सामने रावण का अहंकार भी कहीं नहीं टिकता। लेकिन इस चुनाव में हमारी शक्तिस्वरूपा मातृशक्ति अन्याय के रावण का वध करने तत्पर है। यह बात केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने मंडला जिले की बिछिया विधानसभा के ग्राम लफरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसके उपरांत श्री पटेल ने सिवनी जिले के लखनादौन में भी जनसभा को संबोधित किया। 

आदिवासियों ने दुनिया को दिया ही है, लिया कुछ नहीं
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने आदिवासियों के धैर्य एवं साहस को प्रणाम करते हुए कहा कि आदिवासियों का चरित्र कभी लालच और वैमनस्यता के आसपास भी नहीं रहा। उन्होंने हमेशा दुनिया को दिया है, लिया कभी कुछ नहीं। श्री पटेल ने कहा कि आज एक बार फिर से इतिहास स्वयं को दोहरा रहा है। आदिवासियों के भोजन को गरीबों का खाना कहकर तिरस्कार करने वाले अब फिर से उसी खाने के लिए आदिवासियों पर आश्रित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री अन्न (कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में प्रतिष्ठित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासियों की जीवन शैली को वैज्ञानिक शोधों के आधार पर भी सर्वोत्तम माना गया है, ये हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

विकास की दोगुनी रफ्तार के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी
श्री पटेल ने कहा कि भाजपा को वोट इसलिए चाहिए कि जिन लोगों के सिरों पर अभी प्रधानमंत्री आवास की छत नहीं है, उन्हें छत दी जा सके। जिन गांवों और घरों में पानी नहीं पहुंच सका है, वहां पानी पहुंचाया जा सके। जिन माताओं-बहनों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन नहीं मिला है, उन्हें गैस दी जा सके। श्री पटेल ने कहा कि हम डबल इंजन की सरकार इसलिए चाहते हैं ताकि विकास की रफ्तार दोगुनी हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विजय आनंद न केवल पढ़े-लिखे हैं, बल्कि जनता की सेवा में समर्पित भी हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. आनंद ने कोरोना काल में किस तरह से मरीजों की सेवा की थी और उनके जीवन को बचाया था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आपका एक सही चुनाव आपके और आपकी पीढ़ियों के भविष्य पर प्रभाव डाल सकता है।

भाजपा में शामिल हुए युवा
कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल की उपस्थिति में बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन युवाओं में श्री राजा केवट, श्री सुनील केवट, श्री संतोष मरकाम, श्री अंचल केवट, श्री गोविंद केवट, श्री लच्छी केवट, श्री सौरव केवट, श्री सुनील केवट, श्री अंचल केवट एवं श्री दुर्गेश नंदा आदि शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने सभी नए साथियों का पार्टी में स्वागत कर बधाई दी। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, मंडला के विधायक श्री देवसिंह सैय्याम, विधानसभा संयोजक श्री नानवानी, महामंत्री व विधानसभा प्रभारी श्री उमेश ठाकुर, श्री आलोक दीक्षित, श्री नीरज पटेल, पार्टी कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।

Around The Web

Trending News

You May Also Like