Anant TV Live

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय करेंगे ध्वजारोहण

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
as

  इंदौर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे से नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण करेंगे। इस समारोह की व्यापक तैयारियां जारी हैं। आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप की जाये।

      आज सुबह नेहरू स्टेडियम में समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्लाटूनों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। उन्होंने बैंड की धून पर कदम ताल मिलाकर परेड प्रस्तुत की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देऊस्करअपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री रोशन राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

      बताया गया कि समारोह में परेड के साथ विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओंकार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आयपीएस श्री करणदीप सिंह करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार श्री गजेन्द्र निगवाल करेंगे। परेड में आरएपीटीसीफर्स्ट बटालियनपंद्रहवी वाहिनीजिला पुलिस बल (पुरुष)जिला पुलिस बल (महिला)होमगार्डयातायात पुलिसएनसीसी एयरविंगएनसीसीस्काउटगाइडस्टूडेंट पुलिस कैडेटआरआई ग्रूपशौर्य दल तथा सृजन दल आदि प्लाटून शामिल होंगे। साथ ही बैंड भी परेड में शामिल रहेगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम ठीक 9 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। राष्ट्रीयगान होगा। मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। विभिन्न प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगे। स्कूली बच्चे देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओंकार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी। मुख्य अतिथि जिले में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी करेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like