राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त पर जिला खेल परिसर स्टेडियम में विभिन्न खेल गतिविधियो का आयोजन किया गया था। प्रति वर्ष हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आयोजित की जाती है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला खेल परिसर में विभन्न खेल गतिविधियाँ जिसमें बालक एवं बालिकाओं की मैराथन, कबड्डी, हॉकी, व्हॉलीबॉल, बास्केटबॉल की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई थी।
आयोजन की शुरुआत मतदाता जागरूकता की शपथ से हुई पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित खिलाडियों को जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई है। अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण एवं जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों, प्रशिक्षकों को सम्मानित किया है।
खेल दिवस के उपलक्ष्य पर आज मंगलवार की प्रातः साढे सात बजे से बालक एवं बालिका वर्ग की मिनी मैराथन दौड जो जिला खेल परिसर स्टेडियम से प्रारंभ होकर स्थानीय नीमताल गाँधी चौराहा, बडजात्या स्कूल, माधव उद्यान, से होती हुई वापस स्टेडियम में संपन्न हुई है। इस दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान विशाल कुशवाह द्वितीय विशाल, तृतीय स्थान पर अजय गुर्जर तथा बालिका वर्ग की मिनी मैराथन में प्रथम स्थान रोशनी पंथी द्वितीय मुस्कान रैकवार तृतीय प्रतिज्ञा सूर्यवंशी ने हासिल करने पर पुरस्कृत हुए हैं।
कार्यक्रम को पूर्व नपाध्यक्ष श्री मुकेश टंडन और सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने संबोधित करते हुए
खिलाडियों का हौंसला अफजाई करते उन्हें जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए खेलों की दुनिया में अपना एवं देश का नाम रोशन करने की अपील की है। स्टेडियम परिसर में बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी एवं हॉकी खेल का आयोजन किया गया तथा बालिका वर्ग में व्हॉलीबॉल, बालक वर्ग में बास्केटबॉल खेल का आयोजन किया गया। कबड्ड़ी प्रतियोगिता में 5 टीमों ने भाग लिया जिसमें विदिशा स्टेडियम की टीम ने महादेव क्लब सूखा की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला खेल अधिकारी प्रदीपसिंह रावत ने बताया कि इस खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला ओलंपिक संघ द्वारा जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान किया ।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अनुविभागीय अधिकारी श्री क्षितिज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी. राठी, तहसीलदार, श्री आकाश महंत, जिला ओलंपिक संघ के सचिव श्री दिलीपसिंह थापा, शिक्षा विभाग के जिला क्रीडा अधिकारी श्री प्रशांत रघुवंशी, नायब तहसीलदार श्री इदरीस खॉन, श्री दिनेश कुशवाह मंडल अध्यक्ष, पार्षद श्री कौशल अहिरवार, पार्षद श्री रामप्रसाद पासी, डीपीसी श्री आर.पी लखेरा, श्री विजय श्रीवास्तव, श्री नीरज कुशवाह, श्री संतोष चतुर्वेदी, श्री आशीष मोदी, श्री देशराज रघुवंशी, श्रीमती पूनम भोई, श्री तपन तिवारी, श्री पंकज भार्गव, श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री लालता तिवारी, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री सतीश रैकवार, श्री हर्ष झा, श्री भूपेन्द्र शर्मा, श्रीमती श्रीमती ज्योति ठाकुर, कु. ज्योति अहिरवार, श्रीमती सपना शर्मा, गोपाल कुशवाह, कु. अर्चना किरार, श्री रविकांत नामदेव लक्ष्मीनारायण कुशवाह, अंकिता रघुवंशी, अजय चौहान, योगेश धुर्वे, धीरेन्द्र मिश्रा, संतोष शाक्य, सोनू शाक्य सहित अन्य मौजूद रहे।