Anant TV Live

तीन विधानसभाओं के 80 ग्रामो में पहुंचा विकास रथ

 | 
AS

शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये जिले को प्राप्त तीन  विकास रथ  लगातार चालीस दिनों तक भ्रमण करेंगे। शासन स्तर से भेजे गये इन रथों में एलईडी लगी हुई हैएलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित तैयार की गई फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।

            विदिशा जिले की सभी  पांचों विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास रथ पहुंचेगें।हरेक विधानसभा में   कम से कम बीस दिनों तक लगातार भ्रमण करेंगे । विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जायेंगे। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जायेगी। जिसमें इसके साथ रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गानमध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अबमध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अबअद्भुत मध्यप्रदेशजन-सरोकारवंदे-मध्यप्रदेशमहिला सशक्तिकरणलाड़ली बहना सेनाकृषि और सिंचाईस्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलोंग्रामीण क्षेत्रोंनगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करेंगे।

            अब तक 80 गांवो में पहुंचे विकास रथ

            शासन की जनकल्याणकारी योजना एवं कार्यक्रमो से अवगत  कराने हेतु जिले की सभी विधानसभाओं में भ्रमण करने वाले विकास रथ अब तक जिले की तीन विधानसभाओं के 80 ग्रामो में भ्रमण कर चुके है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा विकास रथो की मॉनिटरिंग के लिए पृथक-पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है वहीं संबंधित क्षेत्र के एसडीएमतहसीलदार भी विकास रथो के भ्रमण रूटो की  निगरानी कर रहे है। अब तक विदिशा विधानसभा क्षेत्र के 21, बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 22 और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के 37 ग्रामो मंे विकास रथ भ्रमण कर चुका है।

            सोमवार को इन ग्रामो में पहुंचेगा विकास रथ

            विकास रथ सोमवार 11 सितम्बर को विदिशा विधानसभा क्षेत्र के कुल छह ग्रामो में पहुंचेगा जिनमें सिमरहारसुआखेडीमढीपुरअटारीखेजडाखेजडापडरात और दीघौरा शामिल है इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के पांच ग्राम क्रमशः अमारीमहोलीमुराहरउकायलाशहरवासा में तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 148 शमशाबाद के छह ग्राम पंचायत क्रमशः डंगरबाडाबरूआखाररमपुराजागीरहींगलीबीलखेडी और बरोदा शामिल है।

नोडल अधिकारी नियुक्त

            कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में विकास रथो के सुव्यवस्थित संचालन के लिए दिवसवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए है जो सम्पूर्ण दिवस विकास रथ के भ्रमण दौरान मौजूद रहेंगे और शासन की योजनाओं के विभिन्न प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यो में सहयोगप्रद करेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like