मतदाता जागरूकता अभियान: मझरार इलेवन और बूढ़नेर इलेवन के बीच हुआ फाइनल मैच 07 विकेट से मझरार इलेवन ने जीता मैच
रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेमीफाइनल मैच नर्मदा इलेवन और मझरार इलेवन के बीच खेला गया । जिसमे मझरार इलेवन ने जीत दर्ज की।इसके बाद फाइनल मैच बुढ़नेर इलेवन और मझरार इलेवन के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
मझरार इलेवन ने सात विकेट से जीता मैच
फाइनल मैच दस ओवर का खेला गया। टास जीत कर बुढ़नेर इलेवन ने दस ओवर में 92 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ ओवर में ही मझरार इलेवन ने 08 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। बुढ़नेर इलेवन की टीम से अपूर्व ठाकुर ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 57 रन बनाए वही मझरार इलेवन से राहुल ने 35 रन बनाए।
पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने मझरार इलेवन से मैच खेला।इस दौरान डिंडोरी जनपद सी ई ओ निखिल कटारे,राम सजीवन वर्मा,आनंद मौर्य ,आर पी कच्छवाहा, बालकृष्ण परस्ते, जीवन बर्मन मौजूद रहे।
वाडनर 11 टीम के कप्तान नीरज श्रीवास्तव एवं मजार 11 टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार उप कप्तान श्री जगन्नाथ सिंह मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस प्रकार यह रोमांचक मैच खेला गया जिसमें शहर के लगभग हजार दर्शक देखा गया।
अंत में स्वीप नोडल का विमलेश सिंह मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी के द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल शील्ड से सम्मानित किया गया। और मौजूद खिलाड़ियों को एवं आम जनता को 17 नवंबर को मतदान देने का संदेश भी दिया।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह के द्वारा आम नागरिक एवं खिलाड़ियों को 17 नवंबर को वोट डालने का संदेश दिया और मौजूद खिलाड़ियों को एवं आम जनता को शपथ दिलाई गई। मैच के अंपायर टीटू परस्ते, देवेंद्र बर्मन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साफ सफाई सुरेंद्र शुक्ला नगर परिषद डिंडोरी मैदान तैयार करने में चेतराम अहिरवार खेल विभाग डिंडोरी आरती सोंधिया मौजूद रहे