मतदाता जागरूकता अभियान :- मतदान का संदेश देने स्कूली बच्चों ने निकाली विशाल रैली
विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज गुरुवार की सुबह जबलपुर शहर में स्कूली बच्चों ने विशाल रैली निकाली ।
सदर स्थित पेंटी नाका चौक से बंदरिया तिराहा रामपुर तक निकाली गई इस रैली में सेंट अलायसियस, सेंट जोसफ, एपीएन, केंटोनमेंट स्कूल, जॉनसन स्कूल एवं एमजीएम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की ।
रैली में शामिल उत्साह से भरे बच्चे जोर-शोर से मतदान का संदेश देते नारे लगा रहे थे ।
मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां भी उनके हाथों में थी ।
मतदाता जागरूकता रैली की अगुआई कर रहे बच्चे मतदान की मशाल थामे हुये थे ।
रैली का शुभारम्भ जिला पंचायत की सीईओ एवं स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने किया ।
उन्होंने इस रैली को हरी झंडी दिखाई तथा मतदान की मशाल प्रज्वलित की । श्रीमती सिंह पूरी रैली में स्कूली बच्चों के साथ भी रहीं । जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा भी रैली में शामिल रहे ।