हमें युवाओं को आगे बढ़ाने वाली व्यवस्था बनानी है-आलोक चतुर्वेदी

घोटालेबाजों से अच्छी सेवा की उम्मीद नहीं कर सकते

 | 
घोटालेबाजों से अच्छी सेवा की उम्मीद नहीं कर सकते

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने कहा है कि हमें छतरपुर जिले के होनहार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक नई व्यवस्था बनानी है। वह काम जो कांग्रेस की 18 साल की सरकार में नही हो सका उसे करने के लिए एक नई सोच का नेतृत्व जरूरी है। यह तभी सम्भव है जब मप्र में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बने जो विकास के मॉडल का निर्माण करे।
आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने आज विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर जनसम्पर्क करते हुए युवाओं का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मैंने पांच वर्षों के अपने सेवाकाल में युवाओं के लिए अनेक कार्य किए हैं। खेल में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए केजीपीएल और कबड्डी के बड़े आयोजन किए हैं। बेटियों के लिए ग्लैमर अवार्ड जैसे कार्यक्रम कर सैकड़ों बेटियों को ब्यूटी आर्ट का प्रशिक्षण दिलाया। हम ऐसे अनेक कार्य कर सकते हैं यदि प्रदेश में हमारी सरकार बने। उन्होंने कहा की यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम छतरपुर विधानसभा के 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए एक ठोस योजना पर काम करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने लोगों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार दे सकें ताकि इनको पलायन न करना पड़े। उन्होंने जनता से कहा कि 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को शहर के छुई खदान वार्ड नं.21, शंकरगढ़ पुरवा वार्ड नं.23 सहित ग्रामीण क्षेत्र के अटारन, चन्द्रपुरा एवं गठेवरा का दौरा कर लोगों से घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
.

Around The Web