Yemen में युद्ध का नया मोर्चा: मुकल्ला पर हमले के बाद सऊदी-UAE में टकराव, सैनिक वापसी, आपातकाल और सत्ता संघर्ष तेज
| Dec 31, 2025, 19:50 IST
Yemen मुकल्ला पर हुआ हमला केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यमन युद्ध के भीतर छिपे सत्ता संघर्ष, क्षेत्रीय वर्चस्व और सहयोगियों के बीच टूटते भरोसे की तस्वीर है। सऊदी-UAE टकराव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यमन संकट अब केवल गृह युद्ध नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम एशिया की स्थिरता के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है।

