Anant TV Live

किश्तवाड़ में बोलेरो के खाई में गिरने से 04 की मौत, 02 लापता

 | 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मस्सू पैडर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई, जबकि 02 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसा तब हुआ जब बोलेरो वाहन पहाड़ी सड़क से फिसलकर 150 मीटर नीचे चिनाब नदी में जा गिरा। 
जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना ग्वार मस्सू क्षेत्र में तब हुई, जबकि बोलेरो कैंपर वाहन मास्सी से गुलबर्ग जा रहा था। उक्त वाहन में 6 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में चार मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में राज कुमार (22), मुकेश कुमार (29), हकीकत सिंह (28) एवं सतीश कुमार (26) शामिल हैं। इस दुर्घटना में 02 लोगों के लापता होने की बात सामने आई है। लापता व्यक्तियों में वाहन चालक अशोक कुमार और वाहन मालिक नवरतन का नाम लिया जा रहा है। लापता लोगों को तलाश करने पुलिस और बचाव दल ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।
यहां बताते चलें कि चिनाब घाटी, जिसमें किश्तवाड़, रामबन और डोडा जिले शामिल हैं, अपने खतरनाक पहाड़ी रास्तों और दुर्गम इलाकों के लिए जानी जाती है। यह इलाका सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुका है। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की बात करें तो 2019 से 2023 के बीच में कई सौ लोगों की मौत हो चुकी है। 

सड़क दुर्घटना संबंधी आंकड़ों के अनुसार – 
2019: 113 मौतें
2020: 64 मौतें
2021: 91 मौतें
2022: 81 मौतें
2023: 114 मौतें
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मौजूदा हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की है और इलाके में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बताई है। बहरहाल यह हादसा एक बार फिर चिनाब घाटी में सड़क सुरक्षा के गंभीर मुद्दे को उजागर करता प्रतीत हो रहा है। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like