7 सितंबर 2024 भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी मंगलवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*

सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
 | 
astro

श्री श्री कालयुक्त नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2081 श्री शक संवत 1946 भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी मंगलवार, ईस्वी 17 सितंबर 2024, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, वर्षा ऋतु।

राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 24 मिनट से 16 बजकर 56 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक।

चतुर्दशी तिथि प्रातः 11 बजकर 46 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा तिथि रहेगी।

शतभिषा नक्षत्र मध्याह्न 13 बजकर 54 मिनट तक उपरांत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा।

धृति योग प्रातः 07 बजकर 48 मिनट तक उपरांत शूल योग रहेगा।

वाणिज करण प्रातः 11 बजकर 46 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।

01 सितंबर से 30 सितंबर तक के व्रत एवं त्योहार

17 मंगलवार- अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध एवं व्रत
18 बुधवार पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध
19 गुरुवार अश्विन मास प्रारंभ
21 शनिवार विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 मंगलवार कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी
25 बुधवार नवमी नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
27 शुक्रवार एकादशी एकादशी श्राद्ध
28 शनिवार एकादशी इंदिरा एकादशी
29 रविवार द्वादशी द्वादशी श्राद्ध,
30 सोमवार त्रयोदशी त्रयोदशी श्राद्ध, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 09 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 49 मिनट तक
लाभ 10 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक।
अमृत 12 बजकर 28 मिनट से 13 बजकर 52 मिनट तक 
शुभ 15 बजकर 25 मिनट से 16 बजकर 57 मिनट तक।

आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि पर प्रातः 05 बजकर 45 मिनट तक शुभ एवम श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

चंद्रमा कुंभ राशि पर प्रातः 05 बजकर 45 मिनट तक उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा।

मेष- आय व आमदनी सीमित रहेगी। खर्च बढ़ने से आप चिंतित रहेंगे। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर रहेगा। मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है।

वृषभ- अप्रिय समाचार आपको विचलित कर सकता है। नौकरी में डांट सुनने को मिल सकती है। निवेश करने से पहले बड़ों की सलाह लें। संतान की ओर खुशखबरी मिल सकती है। सेहत सामान्‍य।

मिथुन- सुकून व शांति का अनुभव करेंगे। आत्‍मविश्‍वास व कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। सरकारी कार्य गति पकड़ेंगे। प्रेम संबंधों में सावधानी रखें। कला व साहित्‍य के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी।

कर्क- भूमि, भवन संबंधी कार्यों में आ रही बाधाएं शीघ्र दूर होंगी। दिन आपके लिए शुभ है। रुका पैसा मिलेगा। स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का सेवन करेंगे। संतान आज्ञा में रहेगी।

सिंह- आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे। समाज में मान सम्‍मान बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। मित्रों के साथ आसपास की यात्रा पर जा सकते हैं। ईश्‍वर के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। सेहत सामान्‍य।

कन्या- कार्यों की प्रशंसा होगी। कला व साहित्‍य के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी। किसी शादी, पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सेहत बेहतर।

तुला- तनाव का नतीजा भुगतना पड़ सकता है। विद्यार्थी उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं। आलस्‍य व थकान का अनुभव करेंगे। रचनात्‍मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। वाणी माधुर्य का लाभ लें।

वृश्चिक- धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। कार्यक्षेत्र में स्थितियां मनोनुकूल रहेंगी। किसी आकस्मिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। भाई, बहन के बीच प्रेम बढ़ेगा। मन प्रसन्‍न रहेगा।

धनु- कोई विश्‍वासघात कर सकता है। मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। योजनाएं गुप्‍त रखें। नकारात्‍मकता को हावी न होने दें। पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने के योग हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

मकर- व्‍यर्थ के तर्क वितर्क में दिन बीतेगा। परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा। दिन सुखमय बीतेगा। ऐश्‍वर्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।

कुम्भ- कानूनी पक्ष हल हो सकते हैं। किसी प्रिय मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है। विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की चेष्‍टा करेंगे। पत्‍नी का सहयोग मिलेगा। निवेश्‍ा सलाह लेकर करें।

मीन- महत्‍वपूर्ण कार्यों को निपटाने में व्‍यस्‍त रहेंगे। अध्‍ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी। मेहमानों का आगमन हो सकता है। दांपत्‍य सुख में बढ़ोतरी होगी। खानपान में संतुलन रखें। यात्रा न करें।

                      पँ. हरीश शर्मा 
                  *"ज्योतिष मार्तण्ड"
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद, 
                 संयुक्त राज्य अमेरिका
     श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
          09351303934, 9414041095
        www.mahakaljyotish.co.in      
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish