Career Astrology: कैरियर और विवाह में क्यों अटक जाती है ज़िंदगी? जन्म कुंडली के ये भाव खोलते हैं सफलता और देरी दोनों के राज
| Dec 23, 2025, 19:07 IST
Career Astrology कैरियर हो या विवाह, जीवन के ये दोनों महत्वपूर्ण निर्णय बिना कुंडली के गहन अध्ययन के किए जाएं तो अक्सर संघर्ष बढ़ जाता है। सही समय, सही दिशा और सही उपाय ही जीवन को संतुलन और स्थिरता देते हैं। जन्म कुंडली के संकेतों को समझकर ही कैरियर में ऊंचाई और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति संभव है।

