पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए एमपीटॉस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए 17 मार्च एवं ऑनलाईन आवेदन की तिथि 25 मार्च तक बढ़ाई गई
Mar 9, 2023, 16:20 IST

खरगोन । वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में महाविद्यालय के समस्त अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए एमपीटॉस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए 17 मार्च एवं ऑनलाईन आवेदन की तिथि 25 मार्च तक बढ़ाई गई है। जनजातिय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ने बताया कि महाविद्यालय के अनुसूचित जनजाति वर्ग के समस्त विद्यार्थी निर्धारित समयावधि में पोर्टल पर आवेदन करना सुनिश्चित करें। इन तिथियों के बाद पोर्टल पुनः बन्द कर दिया जाएगा। समयावधि में आवेदन नहीं करने पर विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।