Anant TV Live

पेटीएम, एलआईसी, एचडीबी फाइनेंस समेत 11 कंपनियां आएंगी; करेंगी जॉब ऑफर

 | 
pay tm

बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का अच्छा मौका है। 28 जुलाई, गुरुवार को राजधानी भोपाल में रोजगार मेला लगेगा। इनमें कुल 11 कंपनियां आएंगी और जॉब के लिए युवाओं का चयन करेगी। कंपनियों में पेटीएम, एलआईसी, एचडीबी फाइनेंस आदि प्रमुख है। सैलरी 8 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह देने का दावा है। मेला मॉडल आईटीआई कैंपस में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।

इन पोस्ट के लिए होगी भर्ती

  • 108/100 डायल हैवी वाहन चालक, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, नर्सिंग, मेग्नम बीपीओ, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, सेल्स ऑफिसर एग्जीक्यूटिव, कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव, बीमा एजेंट, फ्लिपकार्ट डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, मल्टीपल प्रोफाइल आदि।

इतनी होनी चाहिए उम्र

  • हैवी वाहन लाइसेंस दो वर्ष, मेडिकल टेक्नीशियन नर्सिंग में 2 साल, कक्षा 10वीं से स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा, एमबीए फ्रेशर, टेक्निकल-नॉन टेक्निकल अनुभवी आदि।

इतनी होनी चाहिए उम्र

  • 18 से 40 वर्ष तक उम्र होना जरूरी। कंपनियां अलग-अलग आयु के युवाओं का चयन करेगी। महिला और पुरुष दोनों ही आवेदक जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं।

ये डॉक्युमेंट लेकर पहुंचें

  • सुबह 10.30 बजे जॉब से जुड़े डॉक्युमेंट लेकर पहुंचे। बायोडाटा भी लेकर जाएं। कंपनी अपनी शर्तों पर भर्ती करेगी। कंपनियां किसी प्रकार का व्यय नहीं देगी।

विभाग भी दें ध्यान
पिछले रोजगार मेलों में देखने में आया है कि कंपनियां मेले में आने की सहमति तो दे देती है, लेकिन वे आती नहीं। इस कारण युवाओं का जॉब के लिए चयन नहीं हो पाता है। वहीं, जो सैलरी कंपनियां बताती हैं, इतने की जॉब ऑफर नहीं की जाती। ऐसे में युवा खुद को ठगा महसूस करते हैं। ऐसे में रोजगार विभाग उन कंपनियों पर कार्रवाई करें, जो बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करती है। पिछली बार 26 मई को रोजगार मेला लगा था, लेकिन कई युवाओं को कम सैलरी की जॉब ऑफर की गई थी। इससे वे मायूस होकर लौट गए थे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like