Anant TV Live

अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 73% बढ़ा, रेवेन्यू 225% बढ़कर 40,844 करोड़ रुपए हुआ

 | 
AS

अडाणी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को जून तिमाही के लिए नतीजे घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 73% की उछाल के साथ 469 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 271 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया था। ऑपरेशन से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 225% बढ़कर 40,844 करोड़ रुपए हो गया, जबकि Q1FY22 में यह 12,579 करोड़ रुपए था।

डाबर की आय 2,822 करोड़ रुपए पर पहुंची
डाबर ने भी आज यानी 04 अगस्त को वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। 30 जून 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी हुई है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 0.6% की बढ़त के साथ 441 करोड़ रुपए पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 438.3 करोड़ रुपए पर रहा था।

कंपनी की आय 8.1% बढ़ी
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 8.1% की बढ़त के साथ 2,822 करोड़ रुपए पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,611.5 करोड़ रुपए थी। डाबर के शेयर की बात करें तो आज इसमें शानदार तेजी देखने को मिली है। आज ये 4.80 रुपए (0.84%) चढ़कर 574.60 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं बीते 1 महीने में ये 8.27% बढ़ा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like