Anant TV Live

Apple iPhone दिसंबर तक भारत में देंगे 5G नेटवर्क की सुविधाएं

 | 
apple

मुंबई
एपल (Apple) भारत में जल्द ही 5G सेवाएं शुरू करने वाला है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को ही देश में 5G सेवाओं की शुरुआत की है. रॉयटर्स के अनुसार, एपल इंक भारत में अपने iPhone मॉडल्स को अपग्रेड करना दिसंबर से चालू करेगा ताकि उन्हें 5G नेटवर्क के अनुकूल बनाया जा सके. भारतीय अधिकारी अब  हाई-स्पीड नेटवर्क पर काम करने लायक मोबाइल बनाने के लिए फोन निर्माताओं पर जोर डाल रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि वो हाल ही में लॉन्च हुए मॉडल्स में सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर रहे हैं. इनमें  iPhone 14, 13, 12 और  iPhone SE,शामिल है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि यह मोबाइल फिलहाल  5G नेटवर्क  को सपोर्ट नहीं करते हैं.  

एपल ने एक बयान जारी कर कहा, "हम फिलहाल भारत में अपने पार्टनर्स के साथ भारत में आईफोन में सबसे बेहतर 5G सेवा एक्सपीरिएंस लाने के लिए काम कर रहे हैं. जैसे ही नेटवर्क वेलिडेशन और क्वालिटी परफॉर्मेंस की टेस्टिंग पूरी होगी, इसे पूरा कर लिया जाएगा"

ET Telecom ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया है कि Apple दिसंबर तक iPhone 12 और उससे ऊपर के डिवाइस में 5G सर्विस को अपडेट करने की तैयारी कर रही है. ऐप्पल डिवाइस के लिए नया iOS अपडेट जारी कर सकती है, जिसके जरिए इस सर्विस को एक्टिव किया जाएगा.

Apple कथित तौर पर दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में Airtel की 5G सेवाओं के लिए अपने डिवाइस को टेस्ट कर रही है। क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी कथित तौर पर Jio के नेटवर्क पर 5G रोल आउट के लिए भी टेस्ट कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक ऐप्पल या एयरटेल के अधिकारियों की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.

दूरसंचार विभाग (DoT) और MeitY के अधिकारी बुधवार को देश में बड़े पैमाने पर 5G सर्विस के इस्तेमाल पर चर्चा करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों और स्मार्टफोन कंपनियों से मिलेंगे। बैठक में Apple और Samsung के अधिकारी भी शामिल होंगे. DoT और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय दोनों के सचिव 5G मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Around The Web

Trending News

You May Also Like