एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो यानी वाहन व्यापार मेला का आज से ग्रेटर नोएडा में आगाज हो चुका है

बुधवार, 11 जनवरी के ऑटो एक्सपो के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने Hyundaiकी IONIQ 5 लॉन्च की है। दरअसल, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स अपने इस प्रीमियम कार में शानदार डिजाइन और 72.6KwH के बैटरी पैक के साथ 631 किमी का रेंज दे रही है। इस कार की एक खासियत ये भी बताई जा रही है कि इसके जरिए हैवी इलेक्ट्रिक गैजेट्स भी चार्ज किए जा सकते हैं,यहां तक कि अगर कार बंद है तो उस दौरान भी ये गैजेट्स को चार्ज करेगी। बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 44,95000 बताई जा रही है।
मारुति लेकर आई पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX
वहीं ऑटो एक्सपो के इस 16वें एडिशन में मारुति की तरफ से उसका पहला इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX पेश किया गया है। बाते करें इसके फीचर्स की तो ये 60kWh बैटरी पैक के साथसिंगल चार्ज में 550 किमी की रेंज देगी।
मारुति ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली वैगन-R
इनके अलावा आटो एक्सपों के पहले दिन MG मोटर्स ने MPV यानी अधिक से अधिक लोगों को ले जाने वाली गाड़ी को शोकेस किया है। वहीं मारुति की तरफ से फ्लेक्स फ्यूल वाली वैगन-R का भी प्रदर्शन कियाजोकि 80% तक एथेनॉल मिक्स ईंधन से चलेगी।
साथ ही आपको बता दें कि इस ऑटो एक्सपो आगाज भले ही आज से हो चुका है, पर आम जनता के लिए इसक दरवाजे 13 जनवरी से खोले जाएंगे। दरअसल, 11 और 12 जनवरी को ये वाहन मेला मीडिया के लिए शुरू किया गया है।