Anant TV Live

बाजार में खाद्य तेल सस्ता, दाल-दलहन में घटबढ़

 | 
daal

नई दिल्ली : विदेशी बाजारों में पाम ऑयल के दाम में भारी गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेल सस्ते हो गए वहीं दाल-दलहन की कीमतों में घटबढ़ रही। तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 280 रिंगिट टूटकर 3550 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह अक्टूबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी सप्ताहांत पर 0.06 सेंट फिसलकर 63.94 सेंट प्रति पाउंड रह गया।

बीते सप्ताह सरसों तेल 147 रुपये, मूंगफली तेल 220 रुपये, सोया रिफाइंड 148 रुपये और पाम ऑयल 366 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता रहा जबकि वनस्पति तेल में 852 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, सूरजमुखी तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताहांत पर सरसों तेल 16849 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19413 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 20000 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15237 रुपये प्रति क्विंटल, पाम आॅयल 13187 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 15237 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like