Anant TV Live

ट्विटर को टेकओवर कर चुके एलन मस्क नए साल में सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर के 265 आइटम नीलाम करेंगे

 | 
sd

ट्विटर को टेकओवर कर चुके एलन मस्क नए साल में सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर के 265 आइटम नीलाम करेंगे। नीलामी 17 जनवरी को ऑनलाइन होगी। इसमें कॉफी मशीन जैसे किचन आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर जैसी चीजें रखी गई हैं। ऑनलाइन बिडिंग 17 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगी। ज्यादातर चीजों की शुरुआती कीमत 25 या 50 डॉलर रखी गई है।

ये सभी आइटम ऑनलाइन साइट बिड स्पॉटर पर भी लिस्ट हैं। इसके मुताबिक पेमेंट केबल वायर ट्रांसफर पर होगी, जिसे नीलामी खत्म होने 48 घंटे में चुकाना होगा।

कॉफी मशीनें, ओवन और फ्रिज भी होंगे नीलाम
नीलामी वाले आइटम में दो एक्सरसाइज बाइक, एस्प्रेसो मशीन और एक गूगल 55 इंच डिजिटल व्हाइट बोर्ड डिस्पले, दर्जनों कुर्सियां और कॉफी मशीनें भी शामिल हैं। नीलामी देख रहे हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स के निक डव ने बताया कि इस नीलामी का ट्विटर की फाइनेंशियल कंडीशन से कोई लेना-देना नहीं है। जो कोई भी ऐसा सोचता है, वह मूर्ख है।

दावा- नुकसान और कर्ज से उबरने की कोशिश
पिछले दिनों ये बात सामने आई थी कि कंपनी टेकओवर करने के बाद मस्क को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है। मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। वो जल्द इसकी भरपाई भी करना चाहते हैं। ट्विटर पर भारी कर्ज है। वो इसे खत्म करने के लिए विज्ञापन पर निर्भर नहीं रहना चाहते, इसलिए सब्सक्रिप्शन के मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं। हेडक्वार्टर की संपत्तियों की नीलामी को भी इसी नुकसान की भरपाई करने की नजर से देखा जा रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like