Anant TV Live

सोना 2023 में शानदार एसेट क्लास साबित हो सकता है। क्रिप्टो करेंसी मार्केट जमीन पर आने के बाद गोल्ड में निवेश बढ़ रहा है।

 | 
sd

मौजूदा हालात में डेट (जैसे बॉन्ड) फंड्स बेहतर नजर आ रहे हैं। ज्यादा महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के चलते बॉन्ड यील्ड बढ़कर 7.25% हो गई, जो जनवरी में 6.6% थी। ये ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। इसकी वजह से छोटी अवधि के डेट फंड में पैसा लगाना शानदार निवेश साबित हो सकता है।

गोल्ड पर बढ़ा भरोसा
सोना 2023 में शानदार एसेट क्लास साबित हो सकता है। क्रिप्टो करेंसी मार्केट जमीन पर आने के बाद गोल्ड में निवेश बढ़ रहा है। याद रखें कि करीब 54,000 रु. के मौजूदा लेवल पर भी सोना रिकॉर्ड स्तर से 2,100 रुपए नीचे है। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों का रुख भी गोल्ड को सपोर्ट कर रहा है।

मल्टी एसेट फंड
यदि आप अलग-अलग एसेट क्लास के नफे-नुकसान के उलझन में नहीं पड़ना चाहते तो मल्टी एसेट फंड पर भी विचार कर सकते हैं। इसके फंड मैनेजर इक्विटी, डेट और गोल्ड समेत अन्य एसेट क्लास में भी निवेश की रकम को एक साथ एलोकेट करते हैं। इससे आपको सहूलियत होगी।

डायनेमिक बॉन्ड फंड
निवेशक डायनेमिक बॉन्ड फंड पर गौर कर सकते हैं। यदि आपको 1-2 साल के लिए निवेश करना है तो इस कैटेगरी के फंड 10% से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं। लिक्विड और अल्ट्रा-शॉर्ट टर्म फंड ब्याज आधारित किसी भी पारंपरिक निवेश से बेहतर साबित होंगे। महंगाई ज्यादा हो तो ऐसे फंड का रिटर्न अमूमन बढ़ जाता है।

इक्विटी को भी न छोड़ें
इक्विटी में रिस्क बढ़ा है, लेकिन इसमें कुछ निवेश बनाए रखना अच्छी रणनीति होगी। कॉरपोरेट प्रॉफिट-जीडीपी अनुपात अभी एक दशक के ऊंचे स्तर पर है। मतलब कंपनियों के पास क्षमता विस्तार की गुंजाइश बची है, जो अभी 72% है। क्षमता बढ़ने से बिजनेस बढ़ेगा। ऐसे में मजबूत कंपनियों के शेयर चढ़ेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Also Like