Anant TV Live

हीरो इलेक्ट्रिक 8,474 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ देश में ईवी टू-व्हीलर मार्केट में पहले नंबर पर रही

 | 
as

हीरो इलेक्ट्रिक ने जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री कर ओकिनावा ऑटोटेक, ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी को पछे छोड दिया है। एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक को सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ग्राहक बैटरी में आग की घटनाओं और सरकारी जांच के बीच इन कंपनियों का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने में संकोच कर रहे है।

लेटेस्ट डेटा के अनुसार, एथर एनर्जी ने जून में 3,829 टू-व्हीलर के मुकाबले जुलाई में केवल 1,095 ईवी टू-व्हीलर बेचे। ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई में 3,690 ईवी टू-व्हीलर की बिक्री की, जो जून के महीने में 5,891 थी। कंपनी ने इस साल अब तक 45,698 टू-व्हीलर की बिक्री की है। टू-व्हीलर में आग लगने की घटनाओं से पहले ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल में 12,705 और मई में 9,258 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

हीरो इलेक्ट्रिक ने 8,474 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ देश में ईवी टू-व्हीलर मार्केट में पहले नंबर पर रही, कंपनी ने इससे पहले जून में 6,504 ईवी टू-व्हीलर को बेचा था। इस साल हीरो इलेक्ट्रिक ने अबतक 52,559 वाहनों की बिक्री की है, जो उसके वाहनों में तेजी का संकेत है। ओकिनावा जुलाई में 7,717 ईवी 2-व्हीलर्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर थी, इससे पहले कंपनी ने जून में 6,984 टू-व्हीलर की बिक्री की थी। कंपनी इस साल (30 जुलाई तक) 54,835 इलेक्ट्रिक वाहन बेच चुकी है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like