Anant TV Live

ओप्पो लगातार मार्केट में एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन ला रहा है

 | 
df

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो सबसे हल्का फोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन के फीचर्स और लुक देखकर आप भी फैन हो जाएंगे। वैसे भी ओप्पो लगातार मार्केट में एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन ला रहा है अब फिलहाल लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो इस महीने के आखिर तक चीन में अपने रेनो 9लाइन स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।

लीक हुई रिपोर्ट्स की माने तो रेनो 9स्नैपड्रैगन 778G + SoCसे लैस बताया गया है तो वहीं रेनो 9प्रो में डाइमेंशन 8200चिपसेट का इस्तेमाल प्रोसेसर के तौर पर किया जा सकता है। अब फोन के लॉन्च से पहले ही सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

OPPO Reno9 Pro+के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

•माना जा रहा है कि रेनो 9प्रो में पंच-होल कटआउट, इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

•आपको इस फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले रिजॉल्यूशन और 120हर्ट्ज़ तक का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

•कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

•फोन के रियर पैनल पर 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है।

•फोन का बैटरी बैकअप भी बढ़िया हो सकता है क्योंकि लीक के मुताबिक रेनो 9प्रो में पावर के लिए 4. 700mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like