Anant TV Live

Realme C30s इंडिया में 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा

 | 
as

Realme C30s इंडिया में 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी किफायती स्मार्टफोन की कई प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी हे यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा
Realme C30s में LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा होगा आधिकारिक साइट पर डिवाइस को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में दिखाया गया है Realme C30s एक ऑक्टा -कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा लेकिन कंपनी ने अभी तक SoC के नाम का खुलासा नहीं किया है

Realme C30s 6 .5 इंच डिस्प्ले के सतह आएगा फ़िलहाल फोन के रेजोलुशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है यह एक बजट फोन है इसलिए इसमें HD +स्क्रीन मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 60 hz हो सकता हे साथ ही फोन में ड्यू ड्राप नॉच होगा
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई हे जो की इन दिनों अधिकांश फोन के लिए एक मानक बन गई हे डिवाइस में टाइप -c पोर्ट और 10W चार्जिंग फीचर्स मिलने की उम्मीद है फोन की सुरक्षा के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा

Around The Web

Trending News

You May Also Like