Anant TV Live

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर आज 11 फीसदी से ज्यादा टूट गए

 | 
as

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर आज 11 फीसदी से ज्यादा टूट गए और इंट्रा-डे ट्रेड में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर टूटकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 44 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस पर BharatPe के पूर्व को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर ने ट्विटर पर कहा मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर Zomato का Blinkit के बजाय Swiggy में विलय हो जाता, तो शेयर बढ़कर ₹450 हो जाते।आपको बता दें कि हाल ही में फूड एग्रीगेटर कंपनी Zomato ने 4,447 करोड़ रुपये में कैश-स्ट्रैप्ड क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था। ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। यह माना जाता है कि अधिग्रहण से Zomato के हाइपरलोकल डिलीवरी बेड़े के उपयोग को बढ़ाने और डिलीवरी की लागत को कम करने में मदद मिलेगी।

23 जुलाई को अनिवार्य प्री-आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) शेयरधारकों की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को Zomato के शेयर अपने आॅल टाइम निचले स्तर पर आ गए थे। इसके बाद जोमैटो का शेयर लगातार ट्रेंड कर रहा था। लगे हाथ अशनीर ग्रोवर ने भी मजे लिए और ट्विटर पर लिखा- ब्लिंकिट ने 10 मिनट में जोमैटो को पाइपिंग हॉट दुख की सर्विस दी! हाय...यही अगर स्विगी को मर्ज कर लिया होता तो स्टॉक ₹450 का होता !" 

Around The Web

Trending News

You May Also Like